Thursday, October 10, 2024
Google search engine
Homeजीवनीबॉलीवुड अभिनेत्रीमृणाल ठाकुर जीवन –परिचय (Mrunal Thakur Biography wiki in hindi )

मृणाल ठाकुर जीवन –परिचय (Mrunal Thakur Biography wiki in hindi )

मृणाल ठाकुर एक भारतीय टेलिविजन और फिल्म अभिनेत्री है जो मुख्यरुप से भारतीय टेलिविजन के धारावाहिक में और भारतीय फिल्मों में  अभिनय करती है। उन्होंने टेलिविजन जगत में अपनी पहचान वर्ष 2014-2016 कुमकुम भाग्य में बुलबुल कि भूमिका में प्रसिद्ध हुई, और फिल्मों में वर्ष 2018 में ड्रामा फिल्म लव सोनिया में सोनिया की भूमिका में नजर आयीं। फिर मृणाल ने वर्ष 2019 में जीवनी नाटक सुपर30 फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू की जिसमें सुप्रिया सिंह की भूमिका में दिखाई दी, जिसमें ऋतिक रोशन ने भी अभिनय किया था।

मृणाल ठाकुर जीवन – परिचय (Mrunal Thakur Biography )

मृणाल ठाकुर का जन्म एक मराठी परिवार में 1 अगस्त 1992 ई. में महाराष्ट्र के नागपुर, भारत में हुआ था। वह अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद, वह आगे कि पढ़ाई किशनचन्द चेलाराम कॉलेज, मुंबई से पत्रकारिता (Bachelor of Mass Media) में डिग्री प्राप्त की।

भूरी आँखों वाली अभिनेत्री मृणाल ठाकुर की लम्बाई लगभग 5 फीट 5 इंच है। और इनका वजन लगभग 54 किलोग्राम है। इनके काले बाल हैं।

मृणाल ठाकुर का परिवार- (Mrunal Thakur Relatives and FAMILY DETAILS)

मृणाल का जन्म एक मराठी परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम उदय सिंह बी ठाकुर हैं, जो पेशे से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में सहायक महाप्रबंधक हैं। इनके परिवार में एक बड़ी बहन जिसका नाम लोचन ठाकुर है जो एक मेकअप कलाकार है और एक छोटा भाई है, जिसका नाम मंदार ठाकुर है। मृणाल शरदचंन्द त्रिपाठी को डेट कर रही है, जो एक लेखक है।

मृणाल ठाकुर अपने पापा के साथ

मृणाल ठाकुर का करियर– (Mrunal Thakur Career)

मृणाल को बचपन से ही अभिनय का बड़ा शौक था, वह कॉलेज के समय से ही अपनी करियर अभिनय के  क्षेत्र में शुरुआत की। उन्होंने वर्ष 2012 में स्टार प्लस के धारावाहिक टेलीविजन शो मुझसे कुछ कहती है….. ये खामोशियाँ  से डेब्यू की जिसमें गौरी भोंसले गायकवाड़ की भूमिका में दिखाई दी। फिर आगें वर्ष 2013 में स्टार प्लस के एक और धारावाहिक शो हर युग में आए एक अर्जुन में साक्षी नामक एक पत्रकार के भूमिका में दिखाई दी। फिर वर्ष 2014 में जी टीवी के धारावाहिक शो कुमकुम भाग्य में बुलबुल अरोड़ा की भूमिका में दिखाई दी जो काफी लोकप्रिय हुई।

मृणाल ने वर्ष 2014 में मराठी सिनेमा में हाथ आजमाया है मराठी फिल्म विट्टी डांडू (Vitti Dandu) में सांध्या और सुराज्य (Surajya) में डॉ. स्वप्ना भोसले की भूमिका में दिखाई दी।

मृणाल ने वर्ष 2018 में डेविड वोमार्क द्वारा निर्मित इंडो-अमेरिकन फिल्म लव सोनिया से अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू की। इस फिल्म में मृणाल अपने किरदार में एक वैश्विक स्तर के ह्युमन ट्रैफिकिंग के मुद्दे को बाहर लाती है।

Mrunal thakur debut -International film

मृणाल ने वर्ष 2019 में जीवनी नाटक सुपर30 फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू की जिसमें सुप्रिया सिंह की भूमिका में दिखाई दी, जिसमें ऋतिक रोशन ने भी अभिनय किया था। जो पटना के आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है, जो हर साल 30 योग्य और आर्थिक रुप से कमजोर छात्रों को IIT-JEE की परीक्षा के लिए सफलता के साथ प्रशिक्षित करते है।

Mrunal Debut Film- Super30 2019

मृणाल ठाकुर का फिल्मोग्राफी-(Mrunal Thakur Filmography)

वर्षभाषाफिल्म शीर्षक
2014मराठीविट्टी दंदु
2014मराठीसुरज्या
2018हिन्दीलव सोनिया
2019हिन्दीसुपर30
2019 हिन्दीबाटला हाउस

मृणाल ठाकुर का टेलीवीजन शो- (Mrunal Thakur TV shows)

वर्षकिरदारशीर्षकचैनल
2012गौरी भोंसलेमुझसे कुछ कहती है…ये खामोशियास्टार प्लस
2013साक्षीहर युग में आए एक अर्जुनस्टार प्लस
2014बुलबुलकुमकुम भाग्यजी टीवी
2014बॉक्स क्रिकेट लीगकलर्स टीवी
2015नच बलिए 7स्टार प्लस
2016तुयुल और MBAरीबोर्न&टीवी
2016सोभाग्य लक्ष्मी&टीवी
2017तारानादीन&टीवी

मृणाल ठाकुर का वेब सीरिज- (Mrunal Thakur Web Series)

  • बाहुबली द बिगनिंग (नेटफ्लिक्स,2020

मृणाल ठाकुर अवार्डस् – (Mrunal Thakur Awards)

  • वर्ष2018 में लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ न्यूकमर अवार्ड फिल्म लव सोनिया के लिए जीत प्राप्त की।
  • वर्ष2019 में राइजिंग स्टार फ्रॉम इंडियन टेलीविजन में गोल्ड अवार्ड्स  जीत अपने नाम की।

मृणाल ठाकुर बिवाद- (Mrunal Thakur Controversies)

मृणाल ठाकुर सोशल मीडिया (Mrunal Thakur Social Media)

मृणाल ठाकुर ईमेल अकाउंट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments